गुरुवार, 3 दिसंबर 2009

आवश्यकता है बालिका बधू की


आवश्यकता है एक सुंदर प्यारी सी सुशिल बहु की मेरे ७ वर्षीय बेटे के लिए जो क्लास २ में पढता हैजिसकी फोटो बगल में लगी है .बहु की आयु अधिकतम ६ साल हो ,दान दहेज़ की जरुरत नही है बल्कि लड़की वाले चाहे तो मै लड़की के पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाने को तैयार हूँ ,बल्कि मुझे बेटी नही है तो उसे अपना प्यार देकर मै बेटी के बाप होने का सुख पाना चाहता हूँ ,
लड़का बनारस का रहनेवाला है और ४० एकर खेत के अलवा बनारस में बिच में एक मकान और सुन्दरपुर में २ बिस्वा का प्लाट का अकेला वारिश है ,लड़के की माँ बनारस में ही नौकरी करती है जिनका वेतन ३० हजर प्रतिमाह है ,जो अपना सारा पैसा अपने बेटे के लिए जमा कर रही है ,और मै ख़ुद एक न्यूज़ चैनल में ब्यूरो प्रभारी हूँ .लड़के की शादी तो अभी नही करना चाहता लेकिन मुझे डर है की जिस तरह भ्रूण हत्या के कारन लड़कियों की संख्या लगातार कम हो रही है उस हालत में मेरे बेटे के बड़ा होने पे शादी के लिए कोई लड़की मिलेगी या नही इसलिये हम अपने बेटे की शादी के लिये लड़की की तलाश अभी शुरू कर दिए है ।
जो सज्जन अपने बिटिया का विवाह मेरे बेटे से करना चाहे कृपया मुझसे संपर्क करे

रोहित सिंह
फ़ोन -०९३०५१०७८७७

ईमेल - rohitvns32@rediffmail.com